
Kota..बाल विवाह के खिलाफ धर्म गुरु द्वारा मीडिया हाउस में प्रेस वार्ता..
मीडिया हाउस के तत्वाधान पर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें समाज के विभिन्न धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया सृष्टि सेवा समिति द्वारा यह प्रेस वार्ता की गई थी बाल विवाह मुक्त भारत के लिए इसमें सब को जोड़ने के लिए आग्रह किया गया समाज के विभिन्न धर्म गुरुओं ने समाज से अपील की की 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियों का विवाह गैर कानूनी है राजस्थान में बहुत बड़ा क्षेत्र हाडोती क्षेत्र भी माना जाता है जिसके अंतर्गत बहुत से छोटे गांव भी आते हैं सरकार वहां तक नहीं पहुंचे पाती है इसलिए इस तरह की संस्था कार्यरत करती हैं Baran बूंदी झालावाड़ कोटाजिलों के अंतर्गत बहुत से ऐसे गांव हैं जहां पर गर कानूनी तरीके से विवाह किया जाता है इस संगठन की शुरुआत 2022 में हुई थी की किसी भी बच्चे ं के ऊपर बोझ ना डालते हुए जबरदस्ती शादी ना की जाए इस अभियान की सोच है कि सामाजिक परंपराओं को तोड़ते हुए बचपन में पढ़ाई और सेहत पर ध्यान दिया जाना चाहिए इस आर्गेनाइजेशन के द्वारा कहा गया कि अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को जो है उसमें हर जिले हर गांव में बाल विवाह बहुत ज्यादा होते हैं इसे रोकने के लिए समाज को आगे आना पड़ेगा संगठन विभिन्न माध्यमों से इसे रोकने की कोशिश करेगा और जनता से भी अनुरोध करेगा की इसे रोका जाए यह बहुत अच्छी पहल है इसमें सब की सबकी भागीदारी होना अवशयक रवि समरिया जी के द्वारा यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसमें हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया तथा उनका धन्यवाद किया
संदीप कुमार साहू स्वतंत्र पत्रकार कोटा