logo

★ जालौन में छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, सगाई के दिन प्रेमी ने पिता को मारने का किया था प्रयास, प्रेमी ने कहा था कि शादी हुई तो पूरा परिवार खत्म कर दूँगा

★ जालौन में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते बीएससी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, मृतका शीतल दोहरे (22) का शव घर के कमरे में पंखें से लटका मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, परिजनो का कहना है कि शीतल की 17 मई को शादी होनी थी, लेकिन प्रेम प्रसंग की बात पता चलने पर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी थी, इसके बाद से शीतल ने परेशान होकर खाना-पीना तक छोड़ दिया था, पूरी घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है।

★ मृतका की भाभी ज्योति ने बताया कि शीतल का मोहल्ले के लड़के विवेक से अफेयर था, विवेक ठाकुर जाति का है, बताया कि मेरी ननद को धमकी देता था कि उसे और घर के लोगों को मार डालेगा, जब शीतल की सगाई हुई थी तो विवेक ने मेरे ससुर पर चाकू से हमला भी किया था, पटेल नगर मोहल्ले के रहने वाले बृजमोहन दोहरे की बेटी शीतल ने शनिवार शाम को अपने कमरे का दरवाजा बंद पंखे पर दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली, जब काफी देर तक शीतल बाहर नहीं निकली, तो उसकी भाभी ज्योति कमरे गई और शीतल को फंदे से लटका देख वह चीख पड़ीं, इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई, घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, कोतवाल बृजेश बहादुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, मृतका की मां, भाई और भाभी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।

★ बताया गया कि प्रेमी विवेक शादी को लेकर नाराज था, 25 अप्रैल को विवेक शीतल के घर चला गया और उसने मृतका के पिता से झगड़ा भी किया, इस पर विवेक की शिकायत थाने में की गई तब थाने बुलाकर पूछताछ हुई, शीतल ने अपने पिता को समझाबुझा कर मामला शांत करवाया, इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया और विवेक ने सभी सम्बन्ध खत्म करने की बात कही, सबको लगा कि मामला शांत हो गया लेकिन अचानक शीतल ने सुसाइड कर सबको हैरत में डाल दिया।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़

0
98 views