logo

समाजसेवी डा. आशुतोष मानव ने दिलाया बच्चों को सामूहिक संकल्प

हिलसा( नालंदा )। ब्रह्मस्थान ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता के प्रति छात्र छात्राओं समेत आम जन को जागरुक करने के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सफ़ाई अपनाओ , बीमारी भगाओ के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच चेतना सत्र के बाद परिचर्चा एवं संकल्प सभा भी हुई। उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बचपन से ही साफ़ सफ़ाई की आदत डालनी चाहिए। विद्यार्थी जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। इस दौरान शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने न केवल स्वच्छता आधारित प्रेरक श्लोगण बताए बल्कि कई गगनभेदी नारे लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक किया . इस दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर भी बल दिया। गीला कचरा सूखा कचरा के बारे में विस्तार से वक्ताओं ने बताया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि गाँव को साफ़ सुथरा तभी बनाया जा सकेगा जब सभी का योगदान मिलेगा। बच्चे अपने अभिभावकों को जागरूक कर सकते हैं । स्वच्छता अभियान में सबको शामिल होने की ज़रूरत है। महात्मा गांधी ने घर एवं आसपास साफ़ सफ़ाई के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी. आज बापू के द्वारा छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए देश के समस्त नागरिकोंको आगे आना होगा। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को रोज़ पोशाक पहनकर विद्यालय आने की नसीहत दी गई।

13
979 views