
करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला ने अपने कार्य क्रम में मुख अथिति के रूप में आदरणीय यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अंजू भट्ट जिनका रैंक 213 जो बारोटीवाला में रहती हैं
उत्तराखंड देहरादून तहसील विकास नगर
👉करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला ने अपने कार्य क्रम में मुख अथिति के रूप में आदरणीय यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अंजू भट्ट जिनका रैंक 213 जो बारोटीवाला में रहती हैं को आमंत्रित किया उन्होंने अपनी सफलता की कहानियों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कॉलेज में आ कर बहुत अच्छा लग रहा है क्यों कि उनके पिता जी जो आर्मी में हैं वे इसी कॉलेज से पढ़े हैं।
👉 उनकी माता जी ने सदैव हर कोशिश में उनका साथ दिया है। वे कहती हैं कि असफलताएं जीवन में जरूर आती हैं लेकिन अगर इमानदारी से कोशिश करो तो सफलता जरूर मिलती है। उनकी माता जी भी कार्यक्रम में मौजूद थी एवं अनंत खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।
👉कोतवाली विकास नगर के सीनियर सब इंस्पेक्टर श्री भाटी जी ने भी उनका स्वागत किया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री मोहित शर्मा ने कार्य में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
👉अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कृपाल सिंह चौहान व समन्वय डॉ शक्ति शर्मा एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था✍️