छक्के ने pessanger को लुट्टा ट्रेन no, 12390
चेन्नई सेंट्रल से सुबह, 9.15 मे ट्रेन no 12390 मंगलवार गया के लिए चली। लगभग कुछ दूर जाने के बाद छक्के ने एक यात्री से जबरन,, 13000 रुपए छीन लिया यात्री बिहार जिला नालंदा ग्राम सकरी थाना इशालामपुर पोस्ट लरांपुर के रहने वाला है। नाम अनिल शर्मा बताते है। आखिर रेलवे पुलिस किया कर रही है। यह घटना रोज होती है।