logo

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा 9 सूत्री मांग को लेकर किया गया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, सहरसा प्रमंडल के तत्वावधान में प्रमंडलीय डाक कार्यालय, सहरसा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन ग्रामीण डाक सेवकों की विभिन्न समस्याओं और अधिकारों को लेकर किया गया, जिसमें 9 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
**प्रदर्शन के माध्यम से रखी गई मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:**
1. ग्रामीण डाक सेवकों को एनपीएस या समकक्ष योजना के अंतर्गत नियमित पेंशन सुविधा प्रदान की जाए।
2. सभी जीडीएस को उच्च टीआरसीए, वेतनमान एवं पूर्ण सेवा लाभ के साथ 8 घंटे की ड्यूटी दी जाए।
3. स्वतंत्र वितरण केंद्र (आईडीएस) की समाप्ति की योजना को तत्काल वापस लिया जाए। यदि इसे लागू किया जाए तो जीडीएस को पूर्ण लाभ सहित समाहित किया जाए।
4. कमलेश चंद्र समिति की सभी सिफारिशों को शीघ्र लागू किया जाए।
5. सभी प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को समाप्त किया जाए।
6. कार्यभार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि एवं टीआरसीए निर्धारण में सभी भेदभावों को समाप्त किया जाए।
7. डाक विभाग द्वारा बाहर से मंगाए जा रहे सामान की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
8. 12 दिसंबर 2023 की हड़ताल के बाद सभी उत्पीड़नात्मक, अमानवीय एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाइयों को तत्काल रोका जाए।
9. जीडीएस से जुड़े किसी भी विषय पर बिना चर्चा एवं विचार के निर्णय न लिया जाए।
धरने का नेतृत्व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिनमें अध्यक्ष श्री मनोज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार तथा सचिव श्री अमरेंद्र कुमार ‘अमर’राजेश कुमार रौशन,रायगीर यादव,नवीन कुमार,सत्तार आलम,राजीव रंजन,संजीव कुमार सिंह,मुकेश सिंह,शंकर शरण,विजय यादव,सुशील सिंह,मुरलीधर यादव,सुधीर कुमार,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उपरोक्त मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

38
2485 views