उन्नाव में राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण पे चला बुलडोजर
ब्रेकिंग उन्नाव-डीएम गौरांग राठी के निर्देशन में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर,पुरवा तहसील में एसडीएम उदित नारायण सेंगर के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही, बरौली ग्रामसभा में लाला ख़ान पुत्र बब्बू ख़ान ने सरकारी ऊसर भूमि पर अवैध रूप से बना रखा था दुकान और मकान,अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर निर्माण को किया गया ध्वस्त,शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद रहा भारी पुलिस बल,असोहा थाने के अंर्तगत तहसील प्रशासन का गरजा बुलडोजर।