
बेगूसराय में रक्तदान संदेश 45 किलोमीटर की रैली में रक्तदान का संदेश घर-घर पहुंचा
बेगूसराय में रक्तदान संदेश 45 किलोमीटर की रैली में रक्तदान का संदेश घर-घर पहुंचा
बेगूसराय जिले की चर्चित और लोकप्रिय सामाजिक संस्था सूर्य कलाराम जी फाउंडेशन ने जिले में 45 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर निकाल रक्तदान जागरूकता रैली जिसमें लगभग 150 मोटरसाइकिल सवार रक्त वीरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस करी धूप और गर्मी को नजर अंदाज करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित हुआ जागरूक करने का प्रयास किया जागरूक रैली संस्थान के प्रधान कार्यालय भगवानपुर प्रखंड स्थित चंदौर गांव से शुरू हुई जो बनवारीपुर तेघरा बरौनी जीरो माइल पिपरा पेट्रोल चिल्लाई भगवानपुर होते हुए 45 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस चंदौर गांव में समाप्त हुई ।इस संबंध में संस्था उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि समाज में रक्तदान जागरूकता मुहिम को तेज करने व हर घर रक्तबीज मिशन पर काम करने के उद्देश्य से हमारी संस्था ने यह रैली का आयोजन किया श्री कलाराम जी फाउंडेशन के सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चंडोर गांव जहां संस्थान का प्रधान कार्यालय है उसे गांव संचार को हमारी संस्था के प्रयास से रिकॉर्ड आर्थराइटिस डाटा के साथ 101 रक्त वीरों का पंचायत बना दिया गया है। जो की बड़ी बात है और इसी उपलक्ष्य में यह जागरूकता रैली निकल गया ताकि हर गांव के लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हो सके और जरूरत के समय लोगों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि यह रक्त दान जागरूकता रैली बेगूसराय ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर बड़ी और लंबी दूरी तय करने वाली है पहली ऐसी ऐतिहासिक जागरूकता रैली है जो बेगूसराय में सूर्य कलाराम जी फाउंडेशन ने निकाला रैली की सफलता के लिए सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने रैली में शामिल तमाम संस्था सदस्य रक्त वीरों और शुभचिंतकों का आभार जताया है।
बेगूसराय से अरुण साह कि रिपोर्ट।