1 लाख के इनामी खतरनाक क्रिमिनल को मार गिराया
यूपी में बड़ा एनकाउंटर, 1 लाख के इनामी खतरनाक क्रिमिनल को मार गिराया
मैनपुरी में पुलिस और एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हाथरस से थाना एलाउ के तारापुर कट पुलिया पर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ में हुई, जिसमें उसे गोली लगी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल व कई खोखा व जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। जीतू ठाकुर हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर का रहने वाला था।