logo

रत्न​​​​​​​ इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में 10 मई को लगेगा रोजगार मेला रोजगार मेले से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विभिन्न नम्बरों पर  8053807076, 8053472199 सम्पर्क कर सकते है।

काॅलेज के लिंक पर जाकर युवा कर सकते है अपना रजिस्ट्रेशन 

ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा

खबरे व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें :- 9991011999

पलवल 29 :- अप्रैल , नेशनल हाईवे नंबर 19 पर मुंडकटी चौक स्थित गांव सेवली के पास बने रत्न​​​​​​​ इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में 10 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में युवाओं के रजिस्ट्रेशन लिए लिंक जारी किया गया है। लिंक पर जानकर युवा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले में युवक-युवतियों को इंटरव्यू के बाद कंपनियों के द्वारा साथ के साथ ऑफर लैटर प्रदान किए जाएगे। कॉलेज के द्वारा हर साल रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार के रोजगार मेले में 60 बड़ी कपंनी युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही हैै। मेले में दूसरे काॅलेजों से आकर भी बच्चे  इंटरव्यू देकर जॉब पा सकते है।  रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चैयरमेन यशवीर डागर ने बताया कि, उनकी कॉलेज के द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के मेले में 60 कपंनी युवाओं को जॉब देने के लिए आ रही है, मेले में आने वाली सभी राष्ट्रीय कंपनियां है। उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य मकसद क्षेत्र के  के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। 10 मई को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गई है कोई भी विद्यार्थी कहीं से भी आकर निशुल्क रोजगार मेला में भाग ले सकता है। मेले में भाग लेने से पहले https://docs.google.com/forms/d/1UjuUf8vI4mmiXgU74wI-sb-jWK1o2PXkhkwaNfBPE4M/edit इस लिंक पर जाकर प्रतिभागी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इंटरव्यू में चयनित छात्र-छात्राओं को मौके पर ही जॉइनिंग लैटर दिया जाएगा। अभी तक करीब 1500 बच्चे रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और 2500 बच्चों के इस मेले में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। रोजगार मेला में बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा आईटीआई और दूसरे कोर्सो से जुड़े बच्चे भाग ले सकते है। रोजगार मेले के लिए किसी प्रकार से कोई फीस नहीं ली जा रही है। रोजगार मेले से यहां के बच्चों को सीधा बड़ी कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा और जो बच्चे पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने घर पर बैठे हुए हैं वह भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। कालेज आते समय बच्चे अपने 2 फोटो , रिज्यूम, और जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आये। रोजगार मेले से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विभिन्न नम्बरों पर  8053807076, 8053472199 सम्पर्क कर सकते है।


पंजीकरण करने के लिए लिंक 

https://docs.google.com/forms/d/1UjuUf8vI4mmiXgU74wI-sb-jWK1o2PXkhkwaNfBPE4M/edit

रोजगार मेले से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विभिन्न नम्बरों पर  8053807076, 8053472199 सम्पर्क कर सकते है।

32
1619 views