शास. दिग्विजय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के सदस्य बनाए गए कमलेश प्रजापति
राजनांदगांव: राजनांदगांव के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय दिग्विजय महाविद्यालय की घोषणा जनभागीदादी समिति के अध्यक्ष अतुल रायजादा ने सभी नियमों एवं दिशा निर्देश का पालन करते हुए गठन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं l पूर्व में छात्र नेता कमलेश प्रजापति को समिति का सदस्य बनाया गया हैं उल्लेखनीय हैं कि कमलेश प्रजापति निरंतर 5,6 वर्षो तक विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी एवं युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्व का निर्वहन करते हुए कॉलेज कैंपस में समय समय पर विभिन्न प्रकार के आंदोलन, ज्ञापन, सेवा कार्य रचनात्मक कार्य तथा सैंकड़ो विद्यार्थियों का निः स्वार्थ मदद किया है, इन्हीं सभी अनुभवों को देखते हुए कॉलेज समिति में सदस्य बनाया गया हैं l श्री कमलेश ने कहा कि आगे महाविद्यालय संचालन, शैक्षणिक गतिविधि, एवं विकासकार्यों में अपना पूर्ण योगदान देगें साथ ही संगठन के सभी वरिष्ठजनों को इस जिम्मेदारी के लिए आभार जताया तथा सभी बधाई शुभकामना देने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया l