logo

छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के तत्वावधान में महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में जिला स्तरीय "सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन संपन्न : जनप्रतिनिधि एवं प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

भिलाई । छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के तत्वावधान में 28 अप्रैल 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में जिला स्तरीय "सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। समारोह में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेफी चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर थे एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने अध्यक्षता की।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र बंछोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन का उद्देश्य सराहनीय है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ें। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कर्मी, साहित्यकार, लोक कलाकार, डाक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, व्यापारी, किसान, मजदूर आदि सभी को संगठन में जोड़ना चाहिए। उन्होंने संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के द्वारा सभी समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर सामाजिक समरसता कायम करने का कार्य सराहनीय है। इसमें हम सब को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि संगठन में छत्तीसगढ़ के सभी जाति समाज के लोग शामिल हैं। यह संगठन छत्तीसगढ़िया लोगों की ताकत एवं एकजुटता का प्रतीक है। मुझे इस संगठन से जुड़ने पर गर्व है।

दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ के सभी समाज के लोग एकजुट होकर एक मंच पर मौजूद हैं, यह बहुत ही सराहनीय है और सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव‌‌‌ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी समाजों के समग्र विकास का लक्ष्य हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि सदस्य के रूप में संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें, ताकि आम जनता की भागीदारी बढ़े।

समारोह को उपाध्यक्ष संतकुमार केसकर, संयोजक ब्रह्म देव पटेल, भिलाई अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम, सलाहकार रमेश साहू ने भी संबोधित किया।
समारोह का संचालन करते हुए उपाध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी समाजों के विकास से हम सब मिलकर स्वर्णिम छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को पूरा करेंगे।
समारोह के आरंभ में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात प्रसिद्ध लोक गायक एवं संगीतकार डॉ कृष्ण कुमार पाटिल के द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक सामूहिक आरती की गई, जिसे सभी ने इसे सराहा।

संगठन के पदाधिकारियों ने पंथी नृत्य के कलाकारों एवं बाजे-गाजे के साथ मुख्य अतिथि सेफी चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर की स्वागत द्वार पर अगुवानी की और सम्मान पूर्वक मंच तक लाया।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सांस्कृतिक कलाकारों ने प्रभारी रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में आकर्षक गीत संगीत प्रस्तुत कर समां बांधा। दर्शक छत्तीसगढ़ी गीतों का आनंद लेते रहे।

समारोह के अंत में पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका सुमन देवांगन एवं उनकी टीम ने पूजा एवं आरती तथा जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह की व्यवस्था में सराहनीय भूमिका निभाई।


सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, दुर्ग महापौर अलका बाघमार, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष मीना वर्मा, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, धमधा अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल आदि सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सरपंच तथा नगरीय निकाय के पार्षद गण शामिल हैं।
अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान के तहत लोकगायक एवं संगीतकार डॉ कृष्ण कुमार पाटिल, प्रसिद्ध सांस्कृतिक लोक कलाकार डॉ पुरूषोत्तम चंद्राकर, संस्कृति प्रेमी साहित्यकार एवं संपादक डॉ डीपी देशमुख, एससी एसटी कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय रात्रे, संभागीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष भानुप्रताप यादव, इंजीनियर शुभ्रकांत ताम्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता अनुरूप साहू आदि का सम्मान किया गया। संगठन के सभी पदाधिकारियों, संरक्षक सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं महिला प्रकोष्ठ के कोर ग्रुप की सदस्यों आदि का भी उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया।
समारोह का संयुक्त संचालन घनश्याम कुमार देवांगन, लखनलाल साहू एवं अनुरूप साहू ने किया। आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा ने किया।
समारोह में संगठन के पदाधिकारी मेघनाथ यादव, लखनलाल साहू, जीवन सिन्हा, ब्रह्म देव पटेल, संतकुमार केसकर, घनश्याम कुमार देवांगन, गैंदलाल वर्मा, पंचराम साहू, भोजराम डड़सेना, अनुरूप साहू, डॉ घनश्याम निषाद, बोधन यादव, डॉ डीपी देशमुख, डॉ कृष्ण कुमार पाटिल, चंद्रशेखर साहू, भानुप्रताप यादव, अशोक साहू, रमेश साहू, डॉ आर एल साहू, डॉ एस के साहू, चंदूलाल मरकाम, विजय रात्रे, भोला साहू, भागवत सोनी, गुमेंद्र यादव, शुभ्रकांत ताम्रकार , तेजराम देशमुख, प्रेमलाल निर्मलकर, अरूण साहू, सत्यनारायण बंछोर, नमन साहू, डालूराम साहू, सहित संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, सामान्य सदस्य गण एवं आमंत्रित अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


1
0 views