logo

*जय बजरंग सेना ने मुख्यमंत्री के नाम ताप्ती नदी शुद्धिकरण को लेकर अपर कलेक्टर श्री चौहान को दिया ज्ञापन*

*जय बजरंग सेना ने मुख्यमंत्री के नाम ताप्ती नदी शुद्धिकरण को लेकर अपर कलेक्टर श्री चौहान को दिया ज्ञापन*

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर


*सूर्यपुत्री मॉ ताप्ती नदी मैं शहर के कारखानो का दूषित पानी सहित शहर का गंधा पानी मिलने से नदी का पानी हरा*



बुरहानपुर - आज मंगलवार 29 अप्रैल जनसुनवाई में जय बजरंग सेना के सभी पदाधिकारीयो ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान को ज्ञापन दिया जय बजरंग सेना जिला अध्यक्ष अनिल महाजन एवं जिला संरक्षक प्रीतम महाजन ने कहा कि देशभर में गंगा ,जमुना जैसी नदियों को शुद्धिकरण को लेकर शासन द्वारा मुहिम चलाई जा रही एवं चलाई गई है जिसको मध्य नजर देखते हुए पर्यटन नगरी बुरहानपुर शहर में स्थित सूर्यपुत्री मॉ ताप्ती नदी भी है शहर के कारखानो का दूषित केमिकल युक्त पानी सहित शहर का गंधा बदबूदार पानी मिल रहा है जिससे ताप्ती नदी दूषित हो रही है दूसरी ओर यह पानी मिलने से ताप्ती नदी के पानी का रंग भी हरा पड़ रहा है एवं घाट पर पानी से बदबू भी आ रही जैसे की शहर के कारखानो सहित शहर के गंधे पानी की रोक थाम की जाए जिससे ताप्ती नदी दूषित ना हो एवं ताप्ती का पानी हार ना हो
ताप्ती नदी शुद्धिकरण करने की मांग पर जय बजरंग सेना के पदाधिकारीयो अपर कलेक्टर श्री चौहान ने आश्वासन दिया ज्ञापन देते समय मौजूद जिला अध्यक्ष अनिल महाजन जिला संरक्षक प्रीतम महाजन जिला उपाध्यक्ष गोपाल कालेकर जिला महामंत्री संतोष पाटिल जिला सचिव संदीप भलसिंह पूनम शाह मेडम , छग्गू शेख आदि उपस्थित रहे

2
130 views