पापकार्न मेकिंग मशीन का लाभ लेने हेतु 15 मई तक करें आनलाइन आवेदन-------
अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत पापकार्न मेकिंग मशीन के निःशुल्क वितरण हेतु लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फार्म भरने के पंजीकरण प्रक्रिया आनलाइन है जो बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in की आनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत ‘‘आनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन’’ के नाम से अपलोड किया जायेगा। इस योजना का लाभ परम्परागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्ति भी आवेदन कर सकते है। लाभार्थियों का चयन, चयन कमेटी के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन पत्र आनलाइन भरने की अन्तिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।