
राष्ट्रीय यूथ बाक्सिग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर पाली आने पर सुमन का शहरवासियों ने किया जोरदार स्वागत।
राष्ट्रीय यूथ बाक्सिग चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीत कर पाली आने पर सुमन का शहरवासियों ने किया जोरदार स्वागत।
@ घेवरचन्द आर्य पाली
पाली सोमवार 29 अप्रेल/ पाली की प्रतिभाशाली मुक्केबाज सुमन कुमारी के राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़, केरल, झारखंड, मिजोरम और दिल्ली जैसी मजबूत टीमों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर पाली आने पर शहरवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत सत्कार किया। पाली बॉक्सिग एसोसिएशन के वासुदेव शर्मा ने बताया कि सुमन ने फाइनल मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ निधि (दिल्ली) को हराकर यह स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अद्भुत उपलब्धि से न केवल पाली बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ा है।
सोमवार को सुमन के पाली आगमन पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, पाली बाक्सिग ऐसोसिएशन के जनक आर्य वीर दल एवं पाली बाक्सिग ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के नैतृत्व में शहरवासियों ने जोरदार स्वागत सत्कार कर विजयी जुलुस निकाला गया। और सुमन के घर जाकर उसके माता-पिता को भी बेटी की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।
पाली बाक्सिग एसोशिएशन के पूर्व सचिव धनराज आर्य, अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, पूर्व कोच विजयराज आर्य, वर्तमान कोच दिलीप गहलोत, आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, सचिव हनुमान आर्य, कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, संचालक भरत कुमावत, बाक्सिग कोच देवेन्द्र मेवाडा सहित खेल प्रेमियों और आर्य वीरो ने सुमन की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके माता-पिता और सुमन को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।