logo

कस्बा छबडा में आबादी भूमि के आस-पास स्थित ईंट भट्टों को नही हटाने के मामले मे 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार



श्रीमान उपखण्ड मजिस्ट्रेट महोदय छबडा ने बताया की कस्बा छबडा में आबादी भूमि एवं आबादी भूमि की बाहरी सीमा से 01 किलोमीटर दूर एवं उपखण्ड क्षेत्र छबडा मे राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग से 100 मीटर दूरी में स्थित आवा कजावा पद्धति पर आधारित लघू ईंट उधोंगों से पक्की ईंट बनाने अर्थात ईंटों को पकाने की प्रकिया पर इस न्यायालय के पूर्व आदेश दिनांक 31.12.2024 से लगाये गई रोक को स्थायी किया गया था, तथा समस्त ईंट भ‌ट्टों को आदेशित किया गया कि किसी भी प्रकार से धुआ नही फैलाये तथा मुख्य सड़क के पास स्थित पक्की / कच्ची इंटों / मिट्टी के स्टॉक एवं ईट भट्टों पर उपलब्ध कच्ची ईंटों/मिट्टी के स्टॉक को 15 अप्रैल 2025 तक हटाना था।

उक्त आदेश की पालना नही किये जाने की स्थिति में थानाधिकारी पुलिस थाना छबडा को आदेश की अवहेलना करने वालों के विरूद कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाने पर श्रीमान विकास कुमार वृताधिकारी वृत छबडा के सुपरविजन मे श्री राजेश कुमार खटाना के निर्देशन मे थाना हाजा पर श्री सम्पतराज सउनि मय जाप्ता के ईदगाह चौराहा के पास भट्टों के पास पहुंचा तो धूआ निकलते हुए ईट भट्टे वालों को बताया की श्रीमान एसडीएम साहब छबडा द्वारा कस्बा छबडा के आस पास 01 किलोमीटर के अन्दर स्थित ईट भट्टो पर धूआ व प्रदुषण के कारण रोक लगा रखी है। आप उनके आदेश की अवहेलना क्यों कर रहे हो इस पर भट्टे वाले कहने लगे की हम एसडीएम साहब का कोई आदेश नही मानेगें और हम तो हमेशा की तरह ऐसे ही ईटे इसी जगह पर पकायेगें इस पर श्री सम्पतराज सउनि द्वारा ईट भट्टों के मालिको को समझाया लेकिन मानने को तैयार नहीं हुऐ ओर मरने मारने पर उतारू होने लगे इस कस्बा छबडा व ईलाका थाना में शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु गिरफ्तारी के अलावा कोई चारा नही होने के कारण संचालित ईट भट्टों के मालिक 1. जगदीश पुत्र बाबूलाल जाति कुम्हार निवासी छबडा 2. किशनलाल पुत्र कन्हैयालाल जाति बैरवा निवासी मोती कोलोनी छबडा 03. कमल कुमार पुत्र माधौलाल जाति कुम्हार निवासी मोती कोलोनी छबडा थाना छबडा जिला बारां राज० को गिरफ्तार कर पेश किया गया।

67
8370 views