logo

लालकुर्ती में डेयरियों पर चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर - ध्वस्त की बरसों पुरानी डेयरियां


मेरठ - कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के आदेश पर कैंट बोर्ड प्रशासन द्वारा लालकुर्ती क्षेत्र में पहले 28 अप्रैल को डेयरी हटाने की मुनादी करवाने के बाद 29 अप्रैल को प्रातः ही कैंट बोर्ड का ध्वस्तीकरण दस्ता राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन की अगुवाई में लालकुर्ती थाने पहुंचा और पुलिस के अमले को साथ मे लेकर थाने के पास से ही डेयरी तोड़ने का अभियान प्रारंभ किया । हल्के विरोध के बीच बकरी मोहल्ला और शक्ति धाम मंदिर के पास की सभी डेयरियों को हटा दिया गया । कैंट बोर्ड की टीम में राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन सफाई अधीक्षक वी के त्यागी सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार जे ई अवधेश यादव सुनील कनोजिया पुजेश लोहरे आदि सम्मलित थे
-------------------------------------------------
* थाने के पीछे से शुरू होकर शक्ति धाम के पास ध्वस्त की डेयरियां*
----------------------------------------------
कैंट बोर्ड के दस्ते ने सबसे पहले पूर्व में भी ध्वस्त की गई प्रदीप व बंटी और मनोज की डेयरियों को पुनः ध्वस्त करके वहां तारबंदी कर दी गयी । उसके उपरांत दस्ता शक्तिधाम मंदिर के पास बनी हुई डेयरियों को तोड़ने पहुंचा और राजू , चीनू, रिंकू, व अरविंद यादव सहित अन्य डेयरियों को विरोध के बीच मे ध्वस्त कर दिया । जिसके उपरांत छोटा बाज़ार स्थित रमेश ओर पुचचन यादव की डेयरियों पर कैंट बोर्ड का हथौड़ा चला और यहां से दस्ता मैदा मोहल्ला के हर श्री नाथ मंदिर के पास स्थित डेयरियों को तोड़ने पहुंचा तो वहां पहले से ही डेयरी संचालकों द्वारा निर्माण तोड़ लिया गया देख दस्ता वापस लौट गया
–---------------------------------
**ये बोले मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन*
-----------------------------------
मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया के हाई कोर्ट के आदेश से पूर्व में भी पशु डेयरियां हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन पशु पालकों द्वारा पुनः डेयरियों को बना लिया गया था अतः अब फिर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया है और अगर पुलिस प्रशासन का सहयोग नियमित मिलता रहा तो यह अभियान चलता रहेगा जिससे आम जनता को गंदगी से राहत मिल सकेगी क्योंकि डेयरी वाले सारा गोबर नालियों में ही बहाते है जिससे नाली नाले चोक पड़े हैं और जनता परेशान है

413
6770 views