logo

लक्ष्मीपुर निवासी डॉक्टर रामदयाल राजपूत की चलती बाइक पर बाघ ने किया हमला, बाल बाल बचे

आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को समय अपराहन लगभग 12:00 बजे डॉक्टर रामदयाल लक्ष्मीपुर निवासी एवं उनके साथी दयालपुर निवासी भूपराम लोधी किसी आवश्यक कार्य के लिए अपने घर से बाइक से पीलीभीत जा रहे थे,रास्ते में सिद्ध बाबा से आगे चलती बाइक पर बाघ ने हमला कर दिया,बाघ ने बाइक पर बैठे रामदयाल पर पंजे से प्रहार किया जिसमें उनके कूल्हे पर पंजे के निशान वन गये हिम्मत कर बाइक चालक बाइक आगे निकाल ले गये।
पी आर न्यूज इंडिया
पीलीभीत

42
3674 views