logo

सफलता_की_कहानी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल की छात्रा रितु पवार ने रचा सफलता का इतिहास



शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल मध्यप्रदेश की होनहार छात्रा रितु पवार ने अपनी मेहनत, लगन और संस्थान के मार्गदर्शन से सफलता की नई मिसाल पेश की है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि श्री वल्लू पवार, श्रीमती निर्मला पवार की सुपुत्री रितु पवार ने सत्र 2018-19 में मैकेनिक डीजल ट्रेड से प्रशिक्षण पूर्ण किया। रितु के पिताजी लकड़ी के फर्नीचर के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। प्रशिक्षण के दौरान शासकीय आईटीआई बैतूल में प्रतिष्ठित कंपनी पीएण्डजी द्वारा कैंपस चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। रितु ने इसमें भाग लिया और लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी के पद पर चयनित हुईं। वर्ष 2021 से रितु पवार पीएण्डजी कंपनी, मंडीदीप में निरंतर कार्यरत हैं और वर्तमान में 15 हजार रुपये मासिक वेतन प्राप्त कर रही हैं। इस रोजगार से न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, बल्कि रितु ने अपने आत्मविश्वास में भी अद्वितीय वृद्धि अनुभव की है। रितु पवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, संस्था के प्रशिक्षकों तथा संस्थान द्वारा प्रदान किए गए उचित प्रशिक्षण को दिया है।

6
109 views