logo

गुरुया प्रखंड के मवेशी अस्पताल निर्माण कार्य मे बहुत बड़ी घोटाला का मामला आया सामने

30 वर्ष पुराने जर्जर बिल्डिंग का मरम्मत कर सरकारी फंड के सारे पैसे का हुया निकासी

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार
संवाद सूत्र /गुरुया

गुरुआ (गया) -- प्रखंड स्थित मवेशी अस्पताल का निर्माण युगों युगों के बाद गुरुआ प्रखंड कार्यालय में कराया जा रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज से करीब 30 से 35 वर्ष पूर्व बने आधा अधूरा मवेशी अस्पताल जो आज के समय में खंडहर में तब्दील हो गया है जिसका पिलर टूट रहा है, छड़ बाहर की तरफ दिख रहा है और उसमें लगे ईट भी पूरे तरह से खराब हो गया है फिर भी नए भवन का योजना पास करा कर उसी खंडहर को नया और पन्ना प्लास्टर कर पुराने खंडहर को ठेकदारों द्वारा छिपाने का काम किया जा रहा है,और बाते यह भी है कि जिस भवन का नींव ही कमजोर होगा तो उसके ऊपर भवन बना देने से तो और कमजोर हो जाएगा और कभी भी इस तरह के भवन को गिरने की संभावना भविष्य में बनी हुई रहेगी। बात इतना ही नहीं है जहां पर भवन का निर्माण हो रहा है वहां से महज प्रखंड विकाश पदाधिकारी और अंचलाधिकारी का कार्यालय बहुत ही नजदीक है फिर भी ये दोनों आलाधिकारी इस प्रकार के हो रहे निर्माण में आंख में पट्टी बांध कर चुप्पी साधे हुए है। इस लीपापोती पर कोई भी अंकुश लगाने का कार्य नहीं किए। जब इस घोटाला को लेकर जे ई आलम कॉल से पूछा गया तो उन्होंने पलड़ा झाड़ते हुए ये कहने लगे कि अब हम यहां नहीं है आप ठेकेदार से समझिए।

109
5531 views