पड़ोसी ने जानबूझकर पड़ोसी को परेशान किया
संत हिरदाराम नगर
H. 18 वंट्री हिल्स मार्ग पर हीरा किराना स्टोर से मिली जानकारी अनुसार समस्या दुकान के ऊपर मकान का चेम्बर दुकान के बगल मे है जो कि लीक हो रहा है जिससे गंदगी एवं पानी दुकान से होकर सड़क को भी दूषित कर रहा है दुकानदार ने इसको बनवाने के लिये मकानमालिक को कई दिनों से कहते आये है की चेम्बर को बनवाओ दुकान पर ग्राहकों को परेशानी होती है लेकिन मकानमालिक अनसुनी कर रहा है शायद जानबूझकर परेशान किया जा रहा है चेम्बर से निकलती गंदगी के कारण दुकान के ग्राहक के आलावा सड़क पर आतेजाते लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है