सतीश बर्मन बने जनपद सभापति प्रतिनिधि*
ओंकार डहरिया संवाददाता रायपुर
बिलाईगढ़ - ग्राम पंचायत करबाडबरी के युवा नेता सतीश बर्मन जी को जनपद सभापति वन एवं पर्यावरण बिलाईगढ़ का सभापति प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनायें... क्षेत्रवासी एवं शुभचिंतकों द्वारा दिया गया*
सतीश बर्मन जी ने जनपद सभापति श्रीमती चम्पा इतवारी टंडन जी का आभार व्यक्त किया