logo

*क्षेत्र में स्वच्छता मित्र के नाम से प्रसिद्ध शाश्वत धीमान के साथ विशेष बातचीत *वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चला रखा है विशेष अभियान

बिजनौर नांगल सोती ।
नमस्कार आज जानते हैं स्वच्छता मित्र के नाम से पहचान रखने वाले शाश्वत धीमान जो छोटी उम्र में समाज में बदलाव लाने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट अभियान चला रहे हैं ।
आइये बात करते हैं शाश्वत धीमान आपका स्वागत है ऑल इंडिया मीडिया एशोसिएसन में
प्रश्न -शाश्वत अपने बारे में बताएं । मैं शाश्वत धीमान गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर बिजनौर में कक्षा सात में पढ़ता हूं मेरी रुचि समाज सेवा करना है । प्रश्न आपने समाज सेवा कहां से प्रारंभ की और समाज सेवा आपके द्वारा किसे कहेंगे । समाज सेवा जिससे समाज में जागरूकता सकारात्मक का रूप ले ले ,लोगों की सोच बदले एक दूसरे को सभी जागरूक करने लगे यही समाज सेवा है जिससे समाज जागरूक बना रहे । प्रश्न आप समाज सेवा कैसे करते हैं क्या कार्य इसमें करते हैं । मेरा एक अभियान है खुले में फेक मुक्त अभियान बेस्ट मैनेजमेंट जिसको लेकर मैं चल रहा हूं मैं स्कूल कॉलेज में जाता हूं छात्रों को खुले में फेंक मुक्त अभियान की शपथ दिलाता हूं इस अभियान के अंतर्गत उनसे निवेदन करता हूं कि आप उपयोग रहित वस्तुओं को खुले में ना फेंके उनको निर्धारित स्थान या डस्टबिन में ही डालें ।
प्रश्न यह अभियान है क्या इसके बारे में भी बताएं । हमारी आदत होती है उपयोग रहित वस्तुओं को हम खुले में फेंक देते हैं यहां तक की इधर-उधर रास्तों पर फेंक देना हमारी आदत होती है ।डस्टबिन घर दुकानों पर दिखाई नहीं देता यहां तक कि ऑफिस भी डस्टबिन से खाली है जिस कारण रास्ते पर कूड़े के ढेर लगे दिखाई देते हैं हर सुबह मैं अभियान के जरिए लोगों से निवेदन करता हूं कि आप उपयोग रहित वस्तुओं को जैसे खाली बोतल ,पाउच ,रैपर्स ,खाली पेन ,पॉलिथीन आदि इन सबको खुले में ना फेंके केवल डस्टबिन या निर्धारित स्थान पर ही डालें स्वच्छ जल भी , स्वच्छ भोजन भी फेंके नहीं उसको भी सदुपयोग में लाएं । प्रश्न आपने अपने अभियान को स्कूल से ही प्रारंभ क्यों किया । मैं भी एक छात्र हूं छात्र से माता-पिता पास - पड़ौस दुकान स्कूल टीचर्स सभी जुड़े रहते है ,यदि छात्र जागरूक होगा तो ये सभी जागरूक हो जाएंगे । प्रश्न आपकी जागरूकता कहां तक पहुंची ।
मैंने अब तक 4000 से ऊपर छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिला दी है जो जारी रहेगी । प्रश्न क्या अभी तक किन्ही के द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है । जी हां जिलाधिकारी बिजनौर जिला शिक्षा अधिकारी बिजनौर जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री श्री राजभूषण चौधरी जी आदि से सम्मानित होने का अवसर मिल सका है । प्रश्न समाज सेवा की प्रेरणा आपको कैसे मिली । स्कूल जाते- आते मैं देखता की रास्तों दुकानों यहां तक की स्कूल के आगे कूड़े के ढेर लगे रहते थे । यही से मुझे प्रेरणा मिली की लोगों की सोच बदली जाए उससे पहले छात्रों की सोच बदल नी होगी । प्रश्न आपके अभियान का क्या असर हुआ । मेरा अपना स्कूल क्लास अब स्वच्छ रहते हैं जिन दुकानों घरों में डस्टबिन नहीं था वहां डस्टबिन का उपयोग होने लगा है छात्र अपनी बोतल में बच्चे पानी को सिंचाई आदि में उपयोग करते हैं उसको फेंकते नहीं है । प्रश्न आप क्या संदेश देना चाहेंगे । मैं यही कहना चाहूंगा कि जो भी इस समाचार को पढ़ें वह एक संकल्प लें कि वह आज के बाद उपयोग रहित वस्तुओं को खुले में नहीं फेंकेंगे उनको निर्धारित स्थान या डस्टबिन में ही डालेंगे ताकि स्वच्छता बनी रहे वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सभी चले ये सभी का अभियान है

14
1330 views