मेहंदीपुर बालाजी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, की विशेष पूजा अर्चना
मेहंदीपुर बालाजी से लोकेश शर्मा की खबर ,
मेहंदीपुर बालाजी (राजस्थान) – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अपने परिवार सहित आज मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। । मुख्यमंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
पंडितों द्वारा मुख्यमंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया गया और सोने के चौले का टीका लगाया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बालाजी का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और प्रसादी भेट की। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन मेहंदीपुर बालाजी थाना के अधिकारी शीशराम आर्य एवं उनकी टीम अलर्ट रही मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के तहत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।