logo

लेट पाण्डेय स्कूल ऑफ फार्मेसी चाटली में भारी भ्रष्टाचार विधायक मंटु सोलंकी द्वारा हुआ खुलासा

आज दिनांक को लेट पाण्डेय स्कूल ऑफ फार्मेसी चाटली में G.N.M.First year की एग्जाम नहीं हो पाई आदिवासी 40छात्रा कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा छात्रों से फीस तो पुरी वसूल ली गई लेकिन फीस आगे नहीं जमा की गई इस कारण छात्रों को नहीं मिल पाया एडमिट कार्ड ना ही एग्जाम दे पाएं इसकी सूचना जब सेंधवा विधानसभा के विधायक महोदय मंटू सोलंकी को मिली तो अपने युवा साथी स्कूल छात्रों को ले के वहां पर सेंधवा सभा विधायक द्वारा प्रिंसीपल से बात की उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें अन्यथा आपकी कॉलेज पे कानूनी कारवाई करवानी होगी बड़वानी जिला पूर्ण रूप से बहुल्य आदिवासी इलाका है आदिवासियों के भेद भाव खिलवाड़ ना करे

145
5045 views