अंजली राज राखी ने हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन
AIMA न्यूज एजेंसी महराजगंज/बृजमनगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज की अंजली जायसवाल राज विश्वकर्मा व राखी पाण्डेय ने हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे जिसमें नगर पंचायत बृजमनगंज के लेदवां निवासी प्रमोद जायसवाल की बेटी अंजली जायसवाल जो रामबक्स शांति देवी बृजमनगंज से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी।उससे सम्बद्ध पंडित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा दी जिसमें 93% अंक प्राप्त किया।ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज के राज विश्वकर्मा s/o राजेश विश्वकर्मा ने 88% अंक प्राप्त किया।रामनाथ उमाशंकर इण्टर कालेज फुलमनहां की राखी पाण्डेय s/o घनश्याम पाण्डेय कलवारगढ़ ने इण्टर में 84.4% अंक पाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।बच्चों की इस उपलब्धि पर माता पिता सहित गुरुजन आस पास के लोगों ने बधाईयां दी और अभिभावकों ने बच्चों सहित सभी का मुंह मीठा कराया।