logo

रंजिश में मारा पीटाः एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की मुजहना निवासिनी संगीता पत्नी अर

रंजिश में मारा पीटाः एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की मुजहना निवासिनी संगीता पत्नी अरविन्द कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र मंें संगीता ने कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गाव के ही अजीत, मुकेश पुत्रगण राम जोखन, सरिता पुत्री राम जोखन, मोनू पुत्र राम अजीत, राम जोखन पुत्र जुगुल आदि उसके घर पर चढ आये और भद्दी-भद्दी गालियां देकर ईट, पत्थर से मारा पीटा। उसकी जेठानी गुडिया जो गोरखपुर मेडिकल कालेज से आपरेशन कराकर आयी थी उसे भी मारा पीटा और लज्जा भंग करने का प्रयास किया। शोर करने पर लोग जुट गये और बीच बचाव से उनकी जान बची। उन लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया। मुण्डेरवा थाने को सूचना दी गई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। संगीता ने एसपी से मांग किया है कि दोषियांें के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने के साथ ही परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।
अंश सिंह रिपोर्ट बस्ती बंदे भारत न्यूज

0
0 views