logo

महावीर पार्क और आसपास पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

सवाई माधोपुर । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे परिंडा लगाओ- पक्षी बचाओ कार्यक्रम के तहत आज महावीर पार्क में परिंडे लगाकर पानी भरा गया और पार्क के प्रबंधन को नियमित पानी भरने के लिए निवेदन किया गया। इसी के साथ आसपास अलग-अलग जगह पर परिंडे बांधे गए। इस मौके पर संगठन के जनसेवकों में भूप्रेमी मुकेश, भूप्रेमी अवधेश शर्मा, टीकाराम, राजेश पहाड़िया, बका मोहम्मद, रतनलाल, जीतमल,सोनू आदि उपस्थित रहे ।

0
0 views