logo

नगर निगम गाजियाबाद और उद्यान विभाग के कर्मचारी पर पार्को को लेकर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र भदोरिया ने क्यों लगाए आरोप?

गाजियाबाद|| साहिबाबाद के वार्ड 77 में वैशाली थर्ड एफ ब्लॉक के शिव मंदिर के सामने आदर्श पार्क की हालत बहुत ही ज्यादा जर्जर है! चारों तरफ गंदगी फैली हुई है सफाई का किसी भी तरह से नामोनिशान नहीं है!
पार्क के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण पार्क में ना तो बच्चे आ पा रहे हैं ना ही बुजुर्ग पार्क में बैठने आते हैं! जब हमारी टीम ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया से बात तब उन्होंने बताया कि यह पार्क काफी लंबे समय से इसी प्रकार पड़ा हुआ है! उनका कहना है कि हमने नगर निगम गाजियाबाद में कई बार पार्क की साफ सफाई को लेकर शिकायत की लेकिन वहां से कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला! धीरेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया की पार्क को बनवाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया लेकिन आज उसका नतीजा यह है की पार्क बिल्कुल सूना पड़ा है!
धीरेंद्र सिंह भदोरिया ने सफाई कर्मचारी ओमवीर व उद्यान विभाग कर्मचारी विनोद पर लगाए आरोप की शिकायतों के बाद नहीं देते बिल्कुल ध्यान! धीरेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है कि हमारे यहां सभी लोग हाउस टैक्स देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी पार्कों का रखरखाव बिल्कुल भी नहीं किया जाता! धीरेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है कि अगर नगर निगम गाजियाबाद व निगम पार्षद को अगर हम 50 शिकायतें लिख कर देते हैं तो उसमें से केवल 10 पर ही निवारण किया जाता है बाकी 40 शिकायतों का कोई अता-पता नहीं रहता!

53
6908 views