logo

*मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने ट्रामा सेंटर का किया औचक निरीक्षण,चार कर्मचारी मिले गैरहाज़िर*



सुल्तानपुर- स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह 9 बजे ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए,जिस पर प्राचार्य ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने ट्रामा सेंटर की साफ-सफाई की भी समीक्षा की और स्वच्छता में कमी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने करीब एक घंटे तक ओटी, प्लास्टर रूम और ऑर्थो रूम का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों को बेहतर व समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्राचार्य के लगातार औचक निरीक्षणों से स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है,जबकि तीमारदार और मरीज उनकी सक्रियता से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

1
0 views