logo

लॉरेंस बिश्नोई जेल में इंटरव्यू : मोहाली अदालत ने रद्द की पुलिस मुलाजिमों की याचिका, अब होंगे पॉलीग्राफ टेस्ट

News/ mohali/Amandeep singh mani
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में हुए इंटरव्यू के मामले में अब पुलिस मुलाजिमों के पॉलीग्राफ टेस्ट होंगे। जिन पुलिस मुलाजिमों ने पॉलीग्राफ टेस्ट न करवाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाकर अपनी सहमति वापस लेने की बात रखी थी, उस याचिका को मोहाली की जिला अतिरिक्त एवं सेशन जज ने मंगलवार को सुनवाई दौरान रद्द कर दिया है।
याचिका रद्द होने से अब एसआईटी का रास्ता साफ हो गया है। एसआईटी को पुलिस मुलाजिमों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने का समय मिल गया है। अगर पुलिस मुलाजिम हाईकोर्ट का रुख कर लेते हैं तो पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर रोक भी लग सकती है। अब यह देखा जाना है कि एसआईटी पुलिस मुलाजिमों के हाईकोर्ट जाने से पहले पॉलीग्राफ करवाती है या नहीं?
दरअसल, इस मामले में छह पुलिस कर्मियों मुख्तियार सिंह, कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह, कांस्टेबल हरप्रीत सिंह, कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल सतनाम सिंह और कांस्टेबल अमृतपाल सिंह ने अतिरिक्त जिला एवं सेशन कोर्ट में एक याचिका दायर कर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अपनी सहमति वापस लेने की बात रखी थी। अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

इस मामले में संबंधित एसएचओ को कोर्ट में पेश होने के सख्त निर्देश दिए थे। निचली अदालत के रिकॉर्ड को भी निर्धारित सुनवाई पर पेश करने को कहा था। अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान निचली अदालत को सारा रिकार्ड चे किया। वहीं, एसएचओ ने भी कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद अदालत ने फैसला सुनाकर याचिका रद्द कर दी।

218
16397 views