
रास्ते का विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील, पीड़ित पक्ष के घर पर पत्थरों की बौछार, कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल
विकास नगर (देहरादून) विकास नगर थाना क्षेत्र के मटक माजरी में आज सुबह सवेरे लगभग 3 से 4 बजे रास्ते का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया है। कुल्हाल पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मटक माजरी निवासी अली अहमद ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ लोगों ने रास्ते के विवाद को लेकर पीड़ित के घर पर आकर सोते हुए लोगो के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया, पीड़ित पक्ष ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग अपने साथ में बाहरी लोगों के साथ आए और उन्होंने सोते हुए लोगों पर पत्थरों की बौछार कर दी। पत्थरों की बौछार इतनी तीव्र थी कि सोते हुए उठने का भी मौका तक नहीं मिल पाया, पीड़ित के घरों के ऊपर सीमेंटेड टीन की छत को भी हमलावरों ने पत्थरो से तोड़ डाला और घरों के अंदर गहरी नींद में सोई महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए। इस दौरान पीड़ित के पड़ोसियों ने बताया कि हल्ला सुनकर जब पड़ोसी बाहर निकले तो हमलावरों ने पड़ोसियों और उनके घरों को भी पत्थरों से निशाना बना डाला पत्थर बाजों का हमला इतना तीव्र था देखते ही देखते पूरा माहौल खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हो गए, मौका मिलते ही पीड़ित पक्ष ने 112 पर कॉल की तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को हिरासत मे लेने की जगह पीड़ित पक्ष के ही तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,, जबकि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेना चाहिए था।
अब पीड़ित पक्ष के लोग मेडिकल आदि कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटे हैं।