logo

मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति वाराणसी इकाई ने कैंडल मार्च कर पहलगाम में मृतक सैलानियों को श्रद्धांजलि दी

वाराणसी - दिनांक 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर में भ्रमण हेतु गए सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया बर्बर हमला हुआ था जिसमें 27 निर्दोष युवाओं को गोली मारकर शहीद कर दिया गया था। ये कार्य अत्यंत निंदनीय, अमानवीय एवं क्रूर कृत्य है जो यह पूरी मानवता पर एक सीधा आघात है।
मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति इस कायराना कार्य की घोर निंदा और अपनी नाराजगी व्यक्त करती है। संगठन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से निवेदन करतीं है कि इस कार्य में लिप्त सभी अपराधियों पर तत्काल कार्यवाही कर मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करे। इस जघन्य कृत्य के प्रति अपनी गंभीर नाराजगी प्रकट करते हुए और शहीद हुए सभी सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति के वाराणसी इकाई द्वारा एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया था। जो प्रदेश अध्यक्ष ताहिर शम्स अंसारी के आवास अंसाराबाद थाना आदमपुर पर आयोजित किया गया था। जिसमें समाज के अनेकों लोगों की मौजूदगी हुई।
श्रद्धांजलि कैंडल मार्च में संगठन के राष्टीय महासचिव जन्मेजय मिश्रा, सह संयोजन कुंदन त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष ताहिर शम्स अंसारी, मंडल अध्यक्ष सोहेल अहमद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद याहया व रमजान अली के अलावा मुजीबुर्रहमान, वसीम अकरम, मदन लाल शर्मा के अलावा संगठन के अनेकों कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

54
4763 views