
शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 120वें दिन भी जारी – ग्रामीणों ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
शांतिपूर्ण प्रदर्शन में ग्रामीणों ने की शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की माँग
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को जिला बहाली की माँग को लेकर जारी क्रमिक अनशन का 120वां दिन रहा।
उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग शांतिपूर्ण नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुँचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा के आस-पास के गाँवों से आए ग्रामीण –
जगदीश चंद्र शर्मा (ढीकोला), भंवरलाल (गोरा माता जी का खेड़ा), सोहन कुमावत (नारायणपुरा), देवीलाल कुमावत, रामपाल कुमावत (गोपालपुरा), कैलाश बेरवा और श्रीराम दरोगा (सरदारपुरा) – क्रमिक अनशन पर बैठे। इनका समिति द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया।
धरने को दुर्गालाल राजोरा (अध्यक्ष), कमलेश मुंडेतिया (महासचिव), किसान केसरी संघ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, और अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और सरकार से शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की पुरजोर माँग की।
इस अवसर पर सत्यनारायण पाठक, दलीचंद खटीक, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, रामस्वरूप टेपन, शहाबुद्दीन पठान, धनराज जीनगर, महावीर सेन राणा, दिनेश चंद्र व्यास, ताज मोहम्मद, विक्रम गुर्जर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संघर्ष समिति ने घोषणा की कि 1 मई को शाहपुरा के किसान धरने पर बैठेंगे और आंदोलन को आगे बढ़ाएँगे।