logo

केस पहुंचा पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पंचकुला हरियाणा के समक्ष जिस केस को डीएसपी विजय कुमार अंबाला द्वारा मारपीट अपहरण रेप जान से मार देने की साजिश को हल्के में लेकर छेड़खानी में बदल बंद कर दिया गया।

हरियाणा पुलिस अंबाला के एएसआई हंसराज द्वारा कुछ ही दिनों पहले एक महिला पर जानलेवा हमला, अपहरण रेप कर जान से मारने की साजिश के साथ-साथ नशा तस्करी अपराधिक जैसे अन्य मामलों में लिप्त सबूतों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ पीड़ित महिला द्वारा स्थानीय बलदेव नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया ।

जिस केस की जांच डीएसपी विजय कुमार अंबाला को सोपी गई जिसे विजय कुमार डीएसपी अंबाला द्वारा मारपीट अपहरण रेप के बाद जान से मार देने के सबूतों को छेड़खानी में बदल कर केस को नया मोड देते हुवे यह स्पष्टी करण दिया गया कि जांच के बाद छेड़ खानी का भी कोई सबूत नहीं मिला और केस बंद कर दिया गया।

जिन सबूतों को डीएसपी अंबाला विजय कुमार द्वारा छेड़खानी में तब्दील कर कैसे बंद कर दिया गया उसकी प्रत्यक्ष रूपी साफ और स्पष्ट रूप का वीडियो क्लिप नीचे दिया गया है।

0
0 views