logo

कोटा इटावा, 30 अप्रेल 2025 बकाया वेतन भुगतान को लेकर 72 वे दिन भी जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।

कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहे जे के मजदूरो के बकाया वेतन भुगतान ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागु कराने की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर जे के मजदूरो के धरने को 72 दिन बीत चुके है
महगाई, बैरोजगारी भ्रष्टाचार, निजीकरण, ओर मजदूरो के मुद्दों को लेकर मजदूर दिवस के दिन सरकार को देंगे ज्ञापन।
मजदूर नेता हबीब खान, नरेंद्रसिंह कालीचरण सोनी, एडवोकेट अकरम हुसैन अली मोहम्मद, एडवोकेट ब्रह्मानंद शर्मा, महिला मजदूर नेता जाहिदा बानो, पुष्पा खींची, कामरेड गोपाल शर्मा, मदन मोहन शर्मा, हनुमान सिँह ने धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूरो किसानो युवाओ, महिलाओ ओर आमजनता से 1 मई 2025 को मजदूर दिवस कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे कोटा कलेक्ट्रेट पर धरना स्थल पर पहुँचने ओर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
72 वे दिन धरने पर सैकड़ो मजदूर अपने परिवार की महिलाओ साथ मौजूद रहे।

2
391 views