logo

सिंग्रामपुर: शिव मंदिर में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य शोभायात्रा और कन्या भोजन का आयोजन

सिंग्रामपुर/// सिंग्रामपुर से एक सुखद और धार्मिक वातावरण की खबर सामने आ रही है। गांव के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज भगवान श्री गणेश की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा। पूजा-अर्चना और अभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए। भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान गणेश की आराधना की।
दोपहर होते-होते गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाग लिया। पूरा गांव भक्ति रस में डूबा दिखाई दिया। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह स्वागत और फूलों की वर्षा भी की गई।
शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर में कन्या भोजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
दिन का समापन मंदिर परिसर में संगीतमय आरती के साथ हुआ, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया और सुख-शांति की कामना की।
सतेंद्र विश्वकर्मा सिंग्रामपुर,दमोह

4
97 views