logo

श्री राजेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक का सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह

रिपोर्टर रामचंद्र शर्मा

गौतमपुरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतमपुरा संकुल केंद्र के अंतर्गत कार्यरत श्री राजेश कुमार वर्मा सर का आज सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय रलायता में रखा गया श्री वर्मा जी ने शिक्षा विभाग में 41 वर्ष 4 मा पूर्ण किए हैं इनका संपूर्ण सेवा कल कर्तव्य निष्ठा और पूरी ईमानदारी के साथ इन्होंने अपना कार्यकाल आज पूर्ण किया उनके विदाई समारोह में भारत न्यूज़ संवाददाता रामचंद्र शर्मा ने बताया कि ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के कारण पूरे ग्राम वासियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार थे गौरी शंकर नगर और और विकास जी जायसवाल संकुल प्राचार्य पी एन देवल महेश कुमार झाला सर कन्हैयालाल पवार सर राजेश कुमार कानूनगो सेवानिवृत्ति पर संकुल केंद्र पर इनका सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था प्राचार्य महोदय द्वारा इनका सम्मान समारोह किया गया और इनको विदाई दी गई 30 अप्रैल को शाला परिसर रलायता में संकुल के समक्ष शिक्षकों की उपस्थिति में इनको विदाई दी गई विदाई कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले श्री आरिफ अली मंसूरी कर जल शिक्षक श्री ओम प्रकाश दयाल सर कैलाश चंद्र परमार कैलाश चंद शर्मा कृष्ण दास बैरागी यशवंत सिंह चौहान दिनेश चंद्र डोडिया भोलाराम डोडिया दिनेश दयाल कमल सुनेल रणछोड़ चौहान बालाजी एजुकेशन संचालक श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा मानसिंह जी चौधरी सर को शाला का प्रभार दिया गया

0
143 views