logo

जब जब ब्राह्मण बोला है, राज सिंहासन डोला है के उदघोष के साथ मनाई गई परशु राम जयंती

ताल :- नगर के ब्राह्मण समाज द्वारा अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशु राम जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गोपीनाथ मंदिर ताल पर प्रातः 10 बजे से पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ विद्वान विप्र बंधुओं द्वारा स्वस्तिवाचन से पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया भगवान परशुराम जी का जलाभिषेक किया गया। पूजन पश्चात आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। सायंकाल 5 बजे श्री गोपी नाथ मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें महिला / पुरुष अपनी निर्धारित वेश भूषा में पूरे अनुशासन के साथ चल रहे थे। चल समारोह अपने निर्देशित मार्ग द्वारकाधीश मंदिर चौराहा ,गांधी चौक चौराहा नीमचौक चौराहा होते हुवे अपने गंतव्य अम्बा माता मंदिर परिसर पर भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के बाद आरती उतारी गई उसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, मोड चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज, सहित समस्त ब्राह्मण समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल आयोजन युवा टीम द्वारा किया गया जिसकी समाज जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की

72
4740 views