
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश जैन की सेवा निवृत्ति पर भावुक हुए कठूमर विधानसभा क्षेत्र के नर नारी
आज अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कठूमर में उमेश जैन का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया, वे आज 30 अप्रैल को राजकीय सेवा में 38 वर्ष सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए हैं, इस अवसर पर कार्यालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की ,उनके व्यवहार की, उनके नेतृत्व क्षमता की, कुशल प्रबंधन की तारीफें की और सराहना की। उमेश जैन अपनी सेवा काल में विविध पदों पर रहे प्रधानाचार्य, सीडीपीओ, BEEO, ACBEO आदि पदों पर उन्होंने बखूबी कार्य किया और उच्च मानक स्थापित किये, आज उनके साथ उन्हें लेने के लिए उनके परिजन आए जिनमें उनके पिताजी श्री अभय कुमार जैन, उनके भाई राकेश चंद जैन ,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा जैन, पुत्री मेघा जैन, दामाद अंशुल जैन और उनकी बहन भी उनके साथ रही। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा ,एसीबीओ रोशन लाल , प्रधानाचार्य लक्ष्मण राजपूत, प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, प्रिंसिपल किरण बाला, भूमिदत्त शर्मा, पुरेंद्र सोनी, मनोज शर्मा, सतीश पाराशर,आराम सिंह,शंकर मीना, सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ,आज उन्हें कार्यालय द्वारा भावभीनी विदाई दी गई और सब ने उनके व्यवहार और कुशलता पूर्वक कार्य करने की शैली की सराहना की ।मंच संचालन भूमि दत्त शर्मा सेवानिवृत शिक्षक ने किया।