logo

अलाबामा शर्मा बनी सोनभद्र मुख्यालय पर पहली महिला नोटरी डेब्यूट

महिला ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई

पत्रकार – जावेद आलम

यह भी पढ़ें
नगर राजभाषा विधायी समिति सोनभद्र की 32वीं बैठक का आयोजन हुआ
सीपीआर ट्रेनिंग से बच सकते हैं किसी का जीवन - राजीव अकोटकर
सोनभद्र। जिला मुख्यालय सोनभद्र पर राबर्ट्सगंज तहसील में लाला शर्मा एडवोकेट की पहली महिला नोटरी नामांकित हुई हैं। नियुक्त होने पर महिला साक्षात्कार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बता दें कि भारत सरकार की ओर से 17 अप्रैल 2025 को व्यवसाय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उप विधिक सलाहकार विधि एवं न्याय मंत्रालय कार्य विभाग नई दिल्ली जय प्रकाश ज्वाइंट के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति पत्र में दावा किया गया है कि कट्टर शर्मा एडवोकेट रेजिडेंट बिचपई, थाना व तहसील रॉबर्ट्सगंज, जिला सोनभद्र कोरी नोट अधिनियम 1952 (1952 का 53) के तहत नोटरी के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसमें नोटरी के रूप में संपूर्ण सोनभद्र जिले में व्यवसाय करने के लिए पांच वर्ष का प्राधिकृत किया जाता है। जिला मुख्यालय सोनभद्र में पहली महिला नोटरी कट्टर के रूप में खनिज शर्मा की पेशकश हुए पर महिला ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख अभिनेत्री पूनम सिंह, बिंदु पुष्पा तिग्गा, सुशीला वर्मा, गीता गौर, श्वेता भारद्वाज, सुमन, लता सिंह, शीला सिंह, दीपांजलि, पार्वती, प्रिया, सरिता समृद्धि सिंह, निर्भया, गरिमा, आसामा, कंचन सिन्हा, नेहा यादव, आरती कैटरीना, प्रिया पटेल, सना, शाहिना, आहा आदि शामिल हैं।


12
1058 views