logo

अच्छे अंक लाकर सहारनपुर शहर का नाम किया रोशन

सहारनपुर:- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया हमार हमारे पत्रकार बंधु आरिफमिर्जा जो की एक प्रख्यात वरिष्ठपत्रकार होने के बावजूद गजलसिंगर और संगीत के हर फन के फनकार हैं अपनी हर फांककर की आवाज से आवाज मिलाकर गाने के जादूगर हैं उनकी पुत्रीयो ने आज पढ़े बेटियां बड़े बेटियां सरकार का सपना साकार करते हुए 10 वीं की परीक्षा परिणाम में शिफा मिर्जा ने 82 प्रतिशत और सादिया मिर्जा ने 80 प्रतिशत मार्क्स लाकर सहारनपुर शहर का नाम रोशन किया वही बच्चों ने बताया हमें अपने पिता श्री आरिफ मिर्जा और अपनी माता श्रीमती नाजमीना प्रेरणा मिली बच्चों ने कहा हमारे पिता न्यूज़ एंकर हैं हम उनको टीवी में देखते हैं और हमारी माता ग्रहणी होकर भी हमें पढ़ाई में बहुत मदद करती है वही शिफा ने बताया मैं भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हूं और शादियां मिर्जा ने कहा मेरा सपना डॉक्टर बनने का है ताकि मैं अपने देश की सेवा कर सकूं जबकि अन्य लोग भी उसकी सफलता को लेकर प्रशंसा कर रहे हैं। दोनों बच्चियों ने अच्छे मार्क्स लाकर अपने परिवार और शहर का नाम का नाम रोशन किया,,,!! हम इनको हाई स्कूल व इंटर में उत्तीर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई के साथ, हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

0
1129 views