मार्केट में नया फ्राड सामने आया है
साथियों एक नया फ्राड आ गया है जिसमें लड़की की रोने की आबाज सुनाई देगी और बह कह रही है कि मेरी सरकारी नौकरी लग गई है और गलती से आपका मोबाइल नंबर फार्म में एड हो गया है जिससे मुझे नौकरी नहीं मिल पा रही है और आपके नम्बर पर (ओ टी पी) जायेगा जिससे मेरा मोबाइल नंबर फार्म में एड हो जायेगा और मुझे नौकरी मिल जाएगी
अपील- अगर आपने (ओ टी पी) शेयर किया उसी समय आपकी लाइफ बर्बाद हो जाएगी आपके जितने भी एकाउंट है बो सभी हैक कर लिया जाएगा और आपकी जमा पूंजी खाली हो जायगी
विशेष अपील - किसी भी व्यक्ति को (ओ टी पी ) शेयर न करें।
धन्यवाद