logo

पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

इसके पहले कभी भी आरएसएस प्रमुख आदरणीय मोहन भागवत जी प्रधान प्रधानमंत्री आवास नहीं आए थे।
प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख की वार्ता एकांत में हुई. इस वार्ता की जानकारी किसी को नहीं मिल पाएगी, कि क्या वार्ता हुई, किन्तु आज के संदर्भ में इसे अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है !
प्रधानमंत्री ने रक्षामंत्री गृहमंत्री तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस और अन्य सभी प्रमुख व्यक्तियों से बात कर ली थी।
दिनांक 29/4/025 की अंतिम वार्ता रात में आदरणीय संघ प्रमुख से ही हुई ! निश्चित रूप में सामाजिक स्थिति को देखते हुए हम सभी यह मान सकते हैं कि अब कुछ निश्चित रूप में निर्णायक होने जा रहा है।
आरएसएस भाजपा का मात्र संगठन है फिर भी अभी तक कोई ऐसा मौका नहीं आया था कि संघ प्रमुख प्रधानमंत्री के निवास पर पहुंचे हो. ना तो यह अटल बिहारी वाजपेई जी के समय में हुआ था ! और ना अभी तक मोदी जी के कार्यकाल में हुआ ! इसीलिए हम कह सकते हैं कि यह एक अति शुभ समाचार है और अति महत्वपूर्ण भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध तो होगा ही और इस प्रकरण में यह बैठक भी निर्णायक होगी।
मोदी जी भागवत जी की मिलन के बाद पूरे देश में और यह कहना चाहिए कि अपितु पूरी विश्व में हलचल मच गया है।
एक बात याद कर लिजिए कि मोदी जी ने दिनांक 29/4/025 को ही कहा था कि लक्ष्य बहुत बड़ा है और समय बहुत कम है ! इसका अर्थ हमें समझना चाहिए और इसी परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख की वार्ता को लेना चाहिए।
हमारे जैसे बहुत लोगों को लग रहा था की मोहन भागवत जी अभी तक कुछ बोल नहीं रहें है, किन्तु अब लगता है प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ संघ प्रमुख के सामने रख दिया होगा और दोनों लोगों ने अंतिम रूप से देशहित में निर्णायक निर्णय ले लिया होगा।

1
1104 views