logo

बोकारो जिले के पिछड़ी गाँव निवासी विपुल कुमार मिश्रा की नृशंस हत्या...

बोकारो : बोकारो जिले के पिछड़ी गाँव निवासी विपुल कुमार मिश्रा की नृशंस हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसका शव मंगलवार को पास के जंगलों के बीच प्राप्त हुआ था. जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच घोर आक्रोश व्याप्त है. और दोषियों के खिलाफ अविलम्ब कारवाई करने के लिए लोगों नें मिलकर जैनामोड़ फ़ूसरो मार्ग को बाधित करते हुए बोकारो एसपी श्री मनोज स्वर्गीयआरी को बुलाने और अविलम्ब दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की माँग की. और घंटों सड़क बाधित रखा. स्वयं सेवी संगठनों और वरीय पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद आन्दोलन स्थगित करते हुए जाम को हटाया गया. इधर मृतक का पोस्टमार्टम तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल से कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल से बरामद खुन के नमूने, दारू के बोतल, पानी के बोलते अलग ही कहानी बयां करती नज़र आ रही है. चूँकि उस रात सभी मित्र जो साथ मिलकर जंगल में गए थे, वो सभी घनिष्ठ मित्र थे. आखिर किसने और क्यूँ उस बेचारे की हत्या की एक गम्भीर सवाल है जिसके लिए तरह तरह की बातें सुनने को मिल रही है. आगे देखना होगा कि बोकारो पुलिस कितनी जल्द अपराधियों को जनता के समक्ष लाते हुए सजा दिलवाने की कारवाई कर पाती है.

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज मीडिया नेटवर्क परिवार बोकारो झारखंड.

47
9750 views