
"नाउ यू आर लीडर" कार्यक्रम आयोजित
खानपुर कलां 30 अप्रैल।भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग द्वारा पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी , लोक सभा सचिवालय के सहयोग से "नाउ यू आर लीडर" कार्यक्रम के अंतर्गत एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र गतिविधि केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में विवि के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजक सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ कृतिका दहिया ने बताया कि प्रतिभागियों ने गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की कविताओं तथा गद्य रचनाओं का सस्वर पाठ किया एवं उनके जीवन एवं योगदान पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। डॉ दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में मूल्यांकन के लिए डॉ सरला, डॉ अलका भारती व प्रोफेसर गीता फोगाट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एजुकेशन विभाग की छात्रा अंकिता तथा दूसरा स्थान विधि विभाग की छात्रा शैलजा ने हासिल किया।
कार्यक्रम का संचालन मिस. रूपल द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया गया, उन्होंने मंच का संचालन अत्यंत आत्मविश्वास और कुशलता से किया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. श्वेता सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी रचनात्मकता को मंच पर प्रस्तुत करने के लिए सराहा। उन्होंने गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला।
पंजीकरण समिति में डॉ. लूसी सक्रिय रहीं।
फोटो कैप्शन :- 01 विजेता छात्राओं के साथ संयोजक मंडल।