
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में आज दो गैर शिक्षक कर्मचारी एक साथ विश्वविद्यालय सेवा से निवृत्त हो गए ।
महिला विश्वविद्यालय के महिला पॉलिटेक्निक के फार्मेसी विभाग में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत लाजवंती 35 वर्षों से अधिक की सेवा तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत निर्मला 39 वर्षो की सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गई ।
कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में प्रो शिवालिक यादव ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें सुखद एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में यहाँ के कार्यरत कर्मचारियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। कुलसचिव ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सराहना पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज ,प्रोफेसर अमृता शर्मा , प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक किरण जिंदल एवं सहायक कुलसचिव कुलदीप सिंह ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं दी।
इस अवसर पर दोनों कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए तथा विवि प्रशासन का आभार जताया। उनके परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-
01 - महिला विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी को सराहना पत्र भेंट करते हुए कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव एवं अन्य।