logo

1 मई मजदूर दिवस मनाई गई.

आज नेशनल फ्रंट आफ ट्रेड युनियन के कार्यालय जनवृत सेक्टर 6 मे.1 मई मजदूर दिवस मनाया गया.” यह “श्रम दिवस” के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन श्रमिकों और श्रमिक आंदोलन के योगदान को याद करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन दुनिया भर के मेहनती और समर्पित लोगों की याद किया जाता है। यह एकजुटता, सामाजिक न्याय और श्रमिकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष का एक सशक्त प्रतीक बन गया है।नेशनल फ्रंट आफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय सचिव श्री अर्जुन महतो ने एक मई मजदूर दिवस को मजदूरों के सम्मान एवं हक के रूप मे मनाने जाने की बात कही. क्योंकि सभी लोग किसी न किसी रुप से काम करके एक दूसरे के काम को सरल बनाते है. इसलिए एक मई को मजदूरों के लिए सम्मान दिवस भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत अमेरिका के शिकागो से सन 1886 को पहली बार मजदूर दिवस मनाया गया था, तब से धीरे धीरे पुरे देश मे मनाया जाने लगा,.

19
3651 views