
धार्मिक स्थान में शराबबंदी उसकी भरपाई करने के लिए अन्य शहरों के हर गली में खोले गये शराब के ठेके।
राजेश सोनी रीवा शहर
आखिर क्यों..…?
मध्य प्रदेश की सरकार जो मोहन सरकार है इस सरकार की एक फैसले की वजह से कई शहरों में शराब बंदी का काम किया गया वहीं इसका खामियाजा अन्य शहर भरपाई कर रहे हैं मोहन सरकार ने धार्मिक स्थान में शराबबंदी का बड़ा फैसला लिया और इस फैसले में उन्होंने अमल भी किया लेकिन क्या धार्मिक स्थान पर भी शराबबंदी का ही निर्णय सही है..? यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है क्यों की अगर धार्मिक स्थान में शराब बंदी की गई तो क्या इसका भर जाना अन्य शहर भर या अन्य शहरों को इसके हर जाने के रूप में भरपाई करना पड़ेगा मैं इसलिए यह सब का उपयोग कर रहा हूं क्योंकि जब से मोहन सरकार ने शराब बंदी का फैसला लिया है तब से मार्च में हुए शराबबंदी के बाद जो भी ठेके हुए उनमें वह शहर जो धार्मिक स्थान के नाम पर नहीं आते हैं उन शहरों में हर चौराहे में बाजार में शराब के ठेके खोल दिए गए जिस शहर में अमन चैन के लिए शराबबंदी का काम किया गया उसे शहर को छोड़कर अन्य शहरों में भरपूर ठेके खोले गए शराब के जिन शहरों में यह ठेके की दुकान खोली गई उन शहरों में आज यह स्थितियां है कि सुबह से लेकर शाम तक जो महिलाएं बच्चे स्त्री दूर-दराज से बाजार करने आते हैं वह लोग इनका शिकार होते हैं शहर के बीचो-बीच शराब के ठेके खोलने से आज सामाजिक तत्व और और उपाधि लोग शराब का सेवन कर कोई भी बड़ी वारदात कर सकते हैं रीवा शहर भी धार्मिक और पर्यटन स्थल पर शायद मोहन सरकार की नजर में ना आता हो लेकिन यहां पर कई 100 साल पुराना रानी तालाब का मां काली मंदिर है दुनिया का इकलौता महामृत्युंजय मंदिर जो रीवा के किले में स्थित है इस जिले में शायद ही ऐसा कोई स्थान ना हो जिसे आप जानते ना हो इस जिले में चिरौरा नाथ मंदिर रामसागर मंदिर और खेमसागर मंदिर है धार्मिक व पर्यटन स्थल की नजरों में शायद यह स्थान काम हो लेकिन इन शहर वासियों की नजर में इसके कई मायने हैं और ऐसी जगह पर हर चौराहे में शराब के ठेके जो खोले गए हैं वह कई महीनो से गलत है प्रशासन को शायद जानकारी है और शासन की गाइड लाइन के तहत शहर से दूर शराब के ठेके खोलना चाहिए लेकिन शासन शायद इन नियमों को अनदेखा कर शहर के हर 2 किलोमीटर के बाद एक ठेके का स्थान निर्धारित किया है यह देखने योग्य होगा कि यह कितना समाज के लिए समाज के नागरिकों के लिए और महिलाओं के लिए सुरक्षित है