logo

कैमूर/बिहार रामपुर प्रखंड के पटना प्रीमियर लीग मैच का जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फीता काट कर किया उद्घाटन




कैमूर। रामपुर प्रखंड के पटना प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन कैमूर जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फीता काट कर किया। युवा नेता विकास सिंह को खिलाड़ियों तथा ग्रामीणों ने भव्य तरीके से स्वागत किया। सर्वप्रथम पसाई बनाम बरांव के बीच टूर्नामेंट का मुकाबला चल रहा है। युवा नेता लल्लू पटेल ने बल्लेबाज करके खेल को आरंभ कराया। वही युवा नेता लल्लू पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले के युवा खेल को खेल जैसा खेले, खेल ऐसी चीज है जो शारीरिक मानसिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखती है। वही उन्होंने युवाओं को धनबाद देते हुए कहा कि खेत के मैदान में पीच बनाकर एक शानदार टूर्नामेंट का मुकाबला कर रहे हैं यह सराहनीय विषय है। उन्होंने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि स्थानीय खिलाड़ी खेलकूद के मैदान से जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी बनते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराया जाता है तो खेलकूद के लिए मैदान बनाने का काम करूंगा। उन्होंने युवाओं को उत्साह बढ़ाने वाले बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आप इसी प्रकार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे ताकि भविष्य में आपके गांव का आपके जिले का आपके राज्य का आपके देश का नाम रोशन कर सके। युवा नेता विकास सिंह ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एक दूसरे से परिचय कराया और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपके लिए मेरा दरबार 24 घंटे खुले रहते हैं।

33
5113 views